Thursday, January 8, 2015

Bloom (Hindi)




लगभग एक साल पहले मैंने ये कॉमिक:'ब्लूम' पोस्ट किया था। तब ये मैंने अंग्रेजी में लिखी थी। व्याकरण में गलतियाँ दिखाई देने पर मैंने चित्रों में से शब्द हटा दिए थे। बाद में इसमें कुछ बदलाव भी किये थे। मेरी इच्छा थी कि इसे मैं हिन्दी में भी लिखूँ।

आज जब दुनिया में आतंक की घटनाओं के बारे में सुनता हूँ, तो दिल को ठेस पहुँचती है। फ्रैंच कार्टूनिस्टों की आतंकियों द्वारा हत्या निंदनीय हैं। भारत आतंकवादी घटनाओं का दशकों से शिकार रहा है। 

अगर हम सभी इस विश्व से आतंकवाद को समाप्त करने का निश्चय कर लें, मेरा विश्वास है कि हमें आतंकवाद समाप्त करने में सफलता अवश्य मिलेगी।

मैं ये कॉमिक उन फ्रांसीसी कार्टूनिस्टों को समर्पित करना चाहता हूँ, जिन्होंने इस हमले में अपने प्राण गवाएँ हैं।
कॉमिक के अँगरेज़ी अनुवाद के लिए यहाँ क्लिक करें : http://wow-sky-is-blue.blogspot.in/2014/12/bloom-repost.html



About a year ago I had posted the comic:'Bloom'. I wrote it in English. Finding mistakes in grammar, I removed the words from images. Later I made changes and wrote it again. I wanted to write the same in Hindi.

Today when I hear about the terrorist attacks around the world, it distresses my heart. Murder of French cartoonists by terrorists have to be condemned. India has been a victim of terrorist incidents since decades.

If we determine to eliminate terrorism from the world, I believe that we will surely succeed in eradicating terrorism.

I dedicate this comic to the French cartoonists who have lost their lives in the attack. Click here for the translation of the comic in English: http://wow-sky-is-blue.blogspot.in/2014/12/bloom-repost.html

No comments: